सरायपाली: पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला के कब्जे से 7 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद की है। यह कार्रवाई 23 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बालसी नाला के पास की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला अवैध रूप से महुआ शराब लेकर इलाके में घूम रही है। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर जब पुलिस टीम ग्राम बालसी नाला के पास पहुंची तो संदिग्ध महिला भागने का प्रयास करने लगी, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़ी गई महिला की पहचान रत्ना बाई यादव (पति छबिलाल यादव, उम्र 50 वर्ष, निवासी कोसमपाली) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में रखे दो कंटेनरों में कुल 7 लीटर (7000 एमएल) हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद की गई।
- एक सफेद प्लास्टिक जरकिन में 5 लीटर शराब
- एक हरे रंग की प्लास्टिक बोतल में 2 लीटर शराब
जब्त शराब की अनुमानित कीमत ₹1400 बताई गई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा मानी जा रही है।