महासमुंद : विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने साहू समाज के नवनिर्मित भवन का किया शुभारंभ

महासमुंद, बुधवार।
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बुधवार को ग्राम खोखसा में साहू समाज द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ हुई। इसके पश्चात विधायकराजू सिन्हा ने फीता काटकर भवन का विधिवत उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि समाजिक संगठनों का मजबूत ढांचा ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की नींव है। साहू समाज ने हमेशा सामाजिक एकता, भाईचारे और सेवा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान और समाजिक समरसता के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस प्रकार के भवन न केवल कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उपयोगी होते हैं, बल्कि वे समाजिक एकता के केंद्र भी बनते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि गांव और समाज के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जनपद सदस्य मनोज साहू, समाज प्रमुख संतराम साहू, सरपंच गोवर्धन निषाद, उपसरपंच चंद्रकला साहू, महिला मंडल अध्यक्ष शकुंतला साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

कार्यक्रम के अंत में समाज की ओर से विधायक को सम्मान स्वरूप शाल और श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *