महासमुंद: नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत उन शासकीय सेवकों को, जिनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगी है, मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (ईडीबी) जारी किए गए हैं। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी शुभम देव ने बताया कि नगरपालिका परिषद् महासमुंद के आम निर्वाचन हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय, कक्ष क्रमांक-25 को सुविधा केंद्र बनाया गया था।
इस केंद्र पर कुल 65 शासकीय सेवकों को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी किए गए थे, जिनमें से आज 55 शासकीय कर्मचारियों ने ईडीबी के माध्यम से मतदान किया। मतदान की सुविधा 8 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध कराई गई थी।
इस व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया सरल और सुगम हुई है, जिससे निर्वाचन कर्मियों को अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिली है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर निर्वाचन कार्य की बेहतर सुविधा के लिए इस प्रकार के प्रयास जारी रखे जा रहे हैं।
यह चुनाव जिले के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ नगर विकास के नए अध्याय की शुरुआत भी माना जा रहा है। आगामी मतदान में अधिक से अधिक शासकीय और आम जनता के सहभागिता की उम्मीद जताई जा रही है।