बागबाहरा। स्थानीय पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन कर रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 12 मई को शाम करीब 6 बजे मुखबिर की सूचना पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी सुरेश कुमार यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम टेका, थाना बागबाहरा, बस स्टैंड परिसर के पास खुलेआम शराब का सेवन कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक नग देशी मसाला शराब की 180 एमएल की शीशी, दो डिस्पोजल गिलास, और एक पानी पाउच बरामद किया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 55 रुपये बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह आए दिन बस स्टैंड क्षेत्र में बैठकर शराब पीता है, जिससे आम जनता और यात्रियों को असुविधा होती है। आरोपी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36(C) के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया, लेकिन मामला जमानतीय होने के कारण उचित जमानत मुचलका भरवाकर रिहा कर दिया गया। मामले की विवेचना जारी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है तथा इस प्रकार की गतिविधियों पर नियमित रूप से निगरानी रखने की मांग की है।