महासमुंद : बलौदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए ग्राम पलसापाली धरसा के पास एक युवक को अवैध रूप से शराब पिलाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में शराब पीने का सामान भी बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलौदा पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम पलसापाली धरसा के पास एक व्यक्ति लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर शराब पी रहे अन्य लोग मौके से फरार हो गए, जबकि एक व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चंद्रकुमार जोल्हे पिता मनमोहन जोल्हे (उम्र 50 वर्ष), निवासी पलसापाली थाना बलौदा, जिला महासमुंद बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो नग खाली झिल्ली, दो डिस्पोजल गिलास और दो पानी पाउच जब्त किए, जिनसे देशी महुआ शराब की गंध आ रही थी।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 36(C) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस की इस कार्रवाई को ग्रामीणों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की कार्यवाहियों से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगेगा।