टीबी उन्मूलन की दिशा में सरायपाली ब्लॉक का सराहनीय प्रयास : 120 से अधिक मरीजों की हुई जाँच

सरायपाली, 15 मई — मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया के मार्गदर्शन में सरायपाली ब्लॉक में “निक्षय निरामय अभियान” के तहत ग्राम पंचायतों में टीबी उन्मूलन हेतु विशेष स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएचसी बकमा में एक दिवसीय विशेष शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल 120 संभावित टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग की गई और 97 मरीजों का एक्स-रे जांच किया गया।

इस शिविर का संचालन बीएमओ डॉ. ए.एस. नेताम एवं बीईटीओ श्री डी.एन. वर्मा के संयुक्त दिशा-निर्देशन में किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में एलटी सुनीता साहू, एसटीएलएस शंकर पटेल, सेक्टर सुपरवाइजर जय प्रकाश यादव एवं एसटीएस रवि साहू प्रमुख रूप से शामिल रहे। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनियों ने भी लोगों को शिविर तक लाने में सराहनीय सहयोग दिया।

बीपीएम रेखा ठाकुर ने बताया कि “ग्रामीणों में टीबी के लक्षणों को लेकर जागरूकता कम होती है, ऐसे में इस प्रकार के शिविर बेहद जरूरी हैं ताकि समय रहते जांच और इलाज हो सके।”

शिविर में टीबी से बचाव, लक्षणों की पहचान और नि:शुल्क इलाज की जानकारी देने हेतु जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहलें ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करती हैं और गंभीर बीमारियों से समय पर बचाव संभव हो पाता है।

अगले सप्ताह पीएचसी बिरकोनी एवं पीएचसी लोहराकोट में भी ऐसे ही शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *