छत्तीसगढ़ में बिजली के हाई वोल्टेज तारों से युवक की मौत, साथी की हालत नाजुक

कोरबा रेलवे स्टेशन फाटक के पास कदमाहाखार नाला स्थित मैदान में बुधवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हुआ। यहां 11 वर्षीय वीरेंद्र यादव खेलते हुए 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया। उसकी मदद के लिए 24 वर्षीय रितेश मनहर दौड़े और पास स्थित त्रिमूर्ति मंदिर में लगे बांस के डंडे के सहारे उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश डंडा भीगा होने के कारण रितेश भी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे में घायल वीरेंद्र यादव करीब 90% झुलस गया है। उसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोग SECL के बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोप लगा रहे हैं कि पहले भी टूटी हुई हाई वोल्टेज लाइन की सूचना दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वार्ड 33 के पार्षद नारायण कुर्रे ने बताया कि सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक की हालत देखी। उन्होंने बताया कि खंभे के पास से गुजर रही बिजली लाइन में गड़बड़ी के कारण यह दुर्घटना हुई है, जो SECL के बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम है। मानिकपुर चौकी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

एसईसीएल के बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें बस्ती वासियों का आक्रोश झेलना पड़ा। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया है और घटना की जांच जारी है। वहीं, बिजली विभाग ने लाइन को बंद कराकर घटना से होने वाले और नुकसान को रोका।

यह दुखद हादसा स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के प्रति गंभीर सावधानी बरतने की आवश्यकता को उजागर करता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *