गरियाबंद। जिले से एक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ग्राम अमलीपदर निवासी 45 वर्षीय किसान रामसिंह नेताम की खेत में बिजली करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार शाम उस वक्त हुआ जब रामसिंह अपने खेत में मोटर पंप चालू करने गया था।
परिजनों के मुताबिक, रामसिंह रोज की तरह खेत में सिंचाई के लिए गया था। खेत में लगे पंपसेट में अचानक करंट फैल गया। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण जमीन भीगी हुई थी और उसी दौरान रामसिंह ने गीले हाथों से मोटर का स्विच ऑन किया, जिससे उसे जोरदार करंट का झटका लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
कुछ देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग खेत की ओर पहुंचे, जहां रामसिंह अचेत अवस्था में पड़ा मिला। उसे तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उचित मुआवजे की मांग की है।